
भागलपुर, 16 जून।जनसेवा को समर्पित संस्था एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल की बिहार में पहली शाखा ‘एलायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर सिल्क सिटी’ का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के प्रतिष्ठित हिंदुस्तान क्लब में संपन्न हुआ। क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष एले अभिषेक डालमिया एवं उनकी टीम ने इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल एक भारतीय गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में कोलकाता में फाउंडर एले सतीश लखोटिया ने की थी। आज यह संस्था भारत के साथ अमेरिका, लंदन, नेपाल सहित कई देशों में अपनी शाखाएँ खोल चुकी है।
सेवा का संकल्प और पहला कदम
भागलपुर में स्थापित इस क्लब का पहला सेवा प्रकल्प इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा रहा, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गोपाल कुमार अग्रवाल (राज्य-कर अपर आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल) एवं एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एले सुशील कुमार अग्रवाल ने किया।
अध्यक्ष एले अभिषेक डालमिया ने अपने संबोधन में कहा — “निस्वार्थ सेवा करने वालों का कोई लक्ष्य नहीं होता, सेवा स्वतः ही हर रूप में होती है। एलायंस क्लब का मोटो ‘We Care’ है और हम समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुँचाने का प्रयास करेंगे।”
सपथ ग्रहण और पदाधिकारियों की घोषणा
इस अवसर पर फाउंडर एले सतीश लखोटिया ने नए सदस्यों को सेवा की शपथ दिलाई। वहीं को-फाउंडर एले कमल लखोटिया ने इंस्टॉलिंग ऑफिसर की भूमिका निभाई। क्लब में एले नितिन सिंघानिया सचिव, एले शिवम झुनझुनवाला कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कोलकाता से आए अतिथियों में शंभु मोदी, कुसुम मोदी, स्मिता जालान, सुनीता बुबना, रतन जालान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सत्यनारायण पोद्दार, ओ.पी. सिंह, सुरेश कोटरीवाल, अभिषेक जैन, प्रिया जैन, प्रेरणा जैन, अनिल सिंघानिया, संजय कुमार टेकरीवाल, कमल मरोड़िया, डॉ. विशाल मिश्र, डॉ. अनमोल मिश्र समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी, व्यवसायी और नागरिक शामिल हुए।
मुख्य अतिथि श्री गोपाल अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे क्लब समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होते हैं।”
बिहार के अन्य शहरों में भी शाखाएँ खोलने की योजना
कार्यक्रम के अंत में एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में भी एलायंस क्लब्स की शाखाएँ खोली जाएंगी ताकि प्रदेश भर में सेवा कार्यों का विस्तार किया जा सके।