20250625 175824
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

तीन राउंड फायरिंग, दो STF जवान भी घायल, हत्या के मामले में वांटेड था मोहम्मद राजा

पटना, 25 जून | राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव पर मंगलवार देर शाम स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कुख्यात अपराधियों के बीच हाई वोल्टेज मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में STF ने एक वांटेड अपराधी मोहम्मद राजा को गोली मारकर घायल कर दिया और उसे मौके से एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान STF के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जवानों की हालत स्थिर है।


खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

STF को सूचना मिली थी कि हत्या के एक मामले में फरार चल रहे दो अपराधी मरीन ड्राइव इलाके में छिपे हुए हैं। जैसे ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में STF की टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए 3–4 राउंड गोलीबारी की। इस दौरान मोहम्मद राजा के पैर में गोली लग गई।


गिरफ्तार अपराधी की प्रोफाइल

गिरफ्तार मोहम्मद राजा के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और रंगदारी शामिल हैं। फिलहाल उसका साथी कौन है, इसकी पहचान की जा रही है, हालांकि पुलिस को शक है कि वह भी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है।


फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर

घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। मौके से गोली के खोखे, हथियारों के निशान, और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ को लेकर गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।


एसएसपी ने कहा: “शहर पर मंडरा रहा खतरा टला”

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया:

STF ने बहादुरी से काम करते हुए इन खतरनाक अपराधियों को धर-दबोचा है। ये अपराधी लंबे समय से वांटेड थे और शहर की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे। आज की कार्रवाई से वह खतरा टल गया है।