Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजस्थान में पकड़ा गया एल्विश यादव; 20 मिनट की पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया, कहा- कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली

PhotoCollage 20231104 193838693

बिग बास फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने शनिवार शाम को नाकाबंदी कर पकड़ा। हालांकि, 20 मिनट की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में स्नैक वेनम मुहैया कराने के मामले में नोएडा पुलिस ने 11 दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, एल्विश कोटा ग्रामीण के सुकेत से अपनी कार से निकल रहा था। इस दौरान चुनाव के चलते

की गई नाकाबंदी में कार चैकिंग के लिए उसकी गाड़ी भी रुकवाई गई। कार में एल्विश को देख पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अफसरों को दी। इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गाड़ी की तलाशी ली। एल्विश से 20 मिनट पूछताछ की गई।

इसके बाद नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया। इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एल्विश के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उसके खिलाफ मुकदमा नोएडा में दर्ज है, लेकिन उसमें भी अभी आरोप सही नहीं है।

सुकेत थानाधिकारी विष्णु कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस से बात करने के बाद सीनियर अधिकारियों से चर्चा के बाद उसे जाने दिया गया। वह कार में झालावाड की तरफ से आ रहा था। कार में उसके साथ 3 लोग और थे।

एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर ताला लगा है। एल्विश के पिता भी किसी का फोन अटैंड नहीं कर रहे हैं। एल्विश को एक लड़की के नाम से शनिवार दोपहर पार्सल भेजा गया। डिलीवरी बाय पार्सल लेकर एल्विश के घर वजीराबाद के बाहर आया। हालांकि करीब आधे घंटे तक आवाज लगाने के बावजूद एल्विश के घर से कोई दूसरा व्यक्ति बाहर नहीं आया। हालांकि पार्सल में क्या था, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

पड़ोसियों ने पार्सल लेने से इनकार किया

डिलीवरी बाय ने काफी इंतजार और आवाजें लगाई। जब कोई पार्सल लेने नहीं आया तो वह आसपास पूछताछ करने लगा। इसके बाद डिलीवरी बाय ने पड़ोसियों से बात की और पार्सल लेने को कहा। हालांकि पड़ोसियों ने भी पार्सल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह एल्विश के घर के पास एक दुकान में पहुंचा और वहां पार्सल देकर चला गया।

इस बारे में डिलीवरी बाय से बात की गई तो उसने कहा कि यह पार्सल किसी लड़की ने भेजा है। उसने यह भी बताया कि पार्सल भेजने वाली लड़की ने यह भी कहा था कि कोई घर न मिले तो पड़ोसियों को दे देना। हालांकि वह लड़की कौन है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading