भागलपुर। शहर के सबसे व्यस्त बाजार डीएन सिंह रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़ा शोरूम में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बिजली विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ‘गोकुल द रेमंड शॉप’ में मीटर बाइपास कर बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में शोरूम संचालक विजय कुमार केजरीवाल के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मोजाहिदपुर बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने आरोपी उपभोक्ता पर 8 लाख 59 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है।
औसत से कम रीडिंग ने खोला राज
सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से शोरूम के बिजली मीटर की रीडिंग औसत से काफी कम आ रही थी। विभाग ने डेटा विश्लेषण के बाद इसे संदिग्ध माना और विशेष टीम गठित कर जांच कराई।
छापेमारी के दौरान तकनीकी जांच में पाया गया कि मीटर के साथ आंतरिक रूप से छेड़छाड़ कर उसे बाइपास किया गया था, जिससे वास्तविक खपत दर्ज नहीं हो पा रही थी। टीम ने साक्ष्य के तौर पर मीटर को जब्त कर लिया है।
करंट वैल्यू में बड़ा अंतर
जांच के दौरान करंट वैल्यू में भी असामान्य अंतर पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मीटर में तकनीकी छेड़छाड़ की गई थी। अधिकारियों के अनुसार यह सीधे तौर पर बिजली चोरी का मामला है।
बाजार में हड़कंप
शहर के प्रमुख बाजार में इस कार्रवाई के बाद अन्य दुकानदारों और व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि मीटर से छेड़छाड़ या बाइपास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपभोक्ताओं से अपील
बिजली विभाग के अधिकारियों ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध बिजली खपत से बचें। अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


