पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले चुनाव आयोग ने पटना में 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मौजूद रहे। आयोग ने सभी दलों से सुझाव मांगे और कहा कि उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
बैठक में जेडीयू (JDU) की ओर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेडीयू ने आयोग के समक्ष कई सुझाव रखे हैं और एसआईआर की सफलता के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद भी दिया है।
संजय झा ने कहा, “हमने आग्रह किया है कि बिहार में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएं। राज्य में अब नक्सलवाद और लॉ एंड ऑर्डर कोई बड़ी समस्या नहीं रही। सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती हो ताकि गरीब और आम मतदाताओं को वोट देने में दिक्कत न हो।”
उन्होंने आगे कहा कि छठ पर्व को देखते हुए चुनाव की तारीखें इस तरह तय की जानी चाहिएं कि बाहर से घर लौटने वाले लोग भी मतदान कर सकें।
संजय झा ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां एक फेज में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं?
अब सभी राजनीतिक दलों के सुझावों पर चुनाव आयोग विचार करेगा और उसके बाद ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।