पूर्वी रेलवे 21 अगस्त से साहिबगंज–भागलपुर–साहिबगंज MEMU स्पेशल ट्रेन चलाएगा

भागलपुर, 19 अगस्त 2025: बढ़ते यात्री दबाव और आने वाले छुट्टियों के सीजन को देखते हुए, पूर्वी रेलवे ने साहिबगंज और भागलपुर के बीच अस्थायी MEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों को सुविधा देने और यात्रा के दौरान भारी भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस योजना के तहत साहिबगंज–भागलपुर MEMU स्पेशल ट्रेन साहिबगंज से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और भागलपुर 13:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद भागलपुर–साहिबगंज MEMU स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 13:45 बजे प्रस्थान करेगी और साहिबगंज 15:45 बजे पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों पर रुककर यात्रियों को उतरने और चढ़ने की सुविधा प्रदान करेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन का संचालन केवल अस्थायी आधार पर किया जाएगा ताकि बढ़ते यात्री दबाव को संभाला जा सके।

पूर्वी रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान टिकट की वैधता का ध्यान रखें और समय से स्टेशन पर पहुंचकर यात्रा करें। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि स्पेशल ट्रेन के माध्यम से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि मुख्य रेल मार्ग पर भी दबाव कम होगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकतानुसार इस ट्रेन का समय और स्टॉपेज में बदलाव किया जा सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेटेड समय-सारिणी रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन सूचना बोर्ड के माध्यम से अवश्य देखें।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading