Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
1749924067823

मुख्य बिंदु :

  • सभी निबंधन कार्यालयों में पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया
  • दिसंबर 2024 से अब तक 1,29,949 आवेदन ई-निबंधन के जरिए निपटाए गए
  • 29 लाख से अधिक लोगों ने कराया ई-केवाईसी
  • दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन और शुल्क जमा की सुविधा
  • शादी का निबंधन, सच्ची प्रतिलिपि, ऋण अवभार प्रमाण पत्र की भी ऑनलाइन सुविधा
  • ऑनलाइन समय बुकिंग के जरिए भी निबंधन की सुविधा उपलब्ध

पटना, 14 जून 2025।बिहार में पेपरलेस तरीके से जमीन के निबंधन की प्रक्रिया ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। दिसंबर 2024 से शुरू हुई ई-निबंधन सुविधा के तहत बीते छह महीनों में कुल 1,55,239 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1,29,949 आवेदनों का सफलतापूर्वक ई-निबंधन किया जा चुका है।

वहीं, अब तक 29,07,336 से अधिक लोगों ने ई-केवाईसी कराकर इस सुविधा का लाभ उठाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जुलाई 2024 में पांच निबंधन कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी, जिसके सफल परिणामों के बाद दिसंबर से इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया।

ई-निबंधन से बढ़ी पारदर्शिता, घटी धोखाधड़ी की आशंका

इस सुविधा के शुरू होने से अब दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन, घर बैठे शुल्क जमा, और पारदर्शी प्रक्रिया के चलते जमीन संबंधी धोखाधड़ी की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं। साथ ही निबंधन से जुड़े कार्यों का तुरंत निपटारा भी संभव हो रहा है।

इसके अलावा शादी का निबंधन, निबंधित दस्तावेजों की खोज, सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त करना, और ऋण अवभार प्रमाण पत्र की भी ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। लोग अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन समय बुकिंग कराकर निबंधन करवा सकते हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें