
पटना | 14 जून 2025
राजधानी पटना में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो कुख्यात अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए। खुसरुपुर और दानापुर थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। दोनों घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में चल रहा है।
खुसरुपुर मुठभेड़: गिरफ्तार अभियुक्त ने की फायरिंग
खुसरुपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट सहित करीब डेढ़ दर्जन मामलों में वांछित अभियुक्त अंगेश कुमार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूट के सामान और हथियारों की बरामदगी के लिए उसे एक संभावित ठिकाने पर ले जाया गया। इसी दौरान अंगेश ने अचानक छुपाए गए हथियार से पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।
दानापुर मुठभेड़: आत्मसमर्पण के बाद की गोलीबारी
दूसरी घटना दानापुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक हत्या के आरोपी ने पुलिस दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया था। हथियार की बरामदगी के लिए उसे एक संभावित स्थान पर ले जाया गया, जहां उसने पुलिस टीम पर दो से तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
SSP का बयान: “यह जरूरी था”
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने दोनों घटनाओं को लेकर कहा कि “पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई जरूरी थी। आत्मरक्षा में यह कदम उठाना पड़ा।” उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में पटना में दो मुठभेड़ें हुई हैं और दोनों में अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों घटनाओं में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने के लिए एफएसएल (FSL) की टीम घटनास्थलों पर पहुंच चुकी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन मुठभेड़ों से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा।