लगातार बारिश के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार

भागलपुर, 03 अक्टूबर 2025 – भागलपुर में दुर्गा पूजा का समापन आस्था और उल्लास के साथ हो रहा है। पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश ने प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया को कठिन ज़रूर बना दिया है, लेकिन श्रद्धालुओं के जोश और उमंग में कोई कमी नहीं दिख रही।

शनिवार को कई पूजा समितियों ने अपनी-अपनी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए निकाला। बारिश से भीगे माहौल में भक्तजन डीजे की धुन पर नाचते-गाते मां दुर्गा को विदाई दे रहे हैं। कई जगहों पर जलजमाव से विसर्जन यात्रा प्रभावित हुई, लेकिन श्रद्धालु छाता और बरसाती पहनकर उत्साह के साथ आगे बढ़ते नजर आए।

पूजा समितियों ने भी विशेष इंतज़ाम किए हैं। बड़ी प्रतिमाओं को प्लास्टिक और कपड़े से ढककर ट्रक और ट्रैक्टर पर सुरक्षित तरीके से विसर्जन स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। बच्चे, युवा और महिलाएं साउंड सिस्टम की धुन पर झूमते-नाचते दिख रहे हैं।

बरसात से वातावरण ठंडा जरूर हुआ है, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह गर्मजोशी से भरा हुआ है। जगह-जगह भक्त “माता की जय” के जयकारे लगाते हुए मां दुर्गा से आशीर्वाद मांग रहे हैं और अगले बरस फिर जल्दी आने की प्रार्थना कर रहे हैं।

मौसम की मुश्किलों के बावजूद जिस तरह भीड़ उमड़ रही है, वह साफ दर्शाता है कि भागलपुर में दुर्गा पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि पूरे शहर का उत्सव है। बारिश चाहे जितनी हो, मां दुर्गा के भक्तों का उत्साह कभी कम नहीं होता।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading