Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बच्चों के प्रति प्रेम और समर्पण के कारण ही लाखों स्टूडेंट्स है, नए भारत के इन प्रसिद्ध टीचर्स के दीवाने …

ByLuv Kush

नवम्बर 14, 2024
ec939444 6a87 4da4 a6e5 fbc2d3916acf jpeg

बच्चो के लिए निस्वार्थ दिन – रात मेहनत कर उन्हें सफल बनाना चाहते है भारत के 4 प्रसिद्ध शिक्षक, अपने स्टूडेंट्स के सूख – दुख में हमेशा खड़ा रहने वाले आधुनिक भारत के इन शिक्षकों की कहानी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इन शिक्षकों के बच्चों के प्रति प्रेम और समर्पण के कारण ही लाखों स्टूडेंट्स इनके शैक्षणिक कार्यशैली के दीवाने है।

देश में हर साल 14 नंवबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में बच्चों को मिठाई, चॉकलेट बांटी जाती है। वहीं, कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी जाती है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से जुड़ा हुआ है। नेहरू जी को बच्चों से खासा लगाव था, बच्चे में उनसे खूब लाड लड़ाते थे और प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। इसी प्रेम और बच्चों के प्रति समर्पण के कारण उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाने को निर्णय लिया गया।

क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?
बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के महत्व को जगजाहिर करना है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि बच्चे देश का भविष्य हैं। साथ ही उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक अवसर हैं जैसे बच्चों के शिक्षा का अधिकार, स्वस्थ रहने का अधिकार और सुरक्षित वातावरण में रहने का अधिकार।

आईए जानते है नए जमाने के उन शिक्षकों के बारे में जिनका स्टूडेंट्स के प्रति प्रेम और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है…

नए जमाने के प्रसिद्ध शिक्षकों में बिहार के खान सर (Khan Sir) , विकास दिव्यकीर्ति ( Vikas Divyakirti), आरके श्रीवास्तव ( Rk Shrivastav) और अलख पाण्डेय ( अलख पाण्डेय) शामिल है।

बच्चो के प्रति इनके अपार प्रेम और शिक्षा देने के सरल अंदाज व स्‍टाइल के कारण विद्यार्थी उनके फैन हैं।
आईए जानते है इनके बारे में…

कौन है ये भारत के 4 युवा शिक्षक जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं…

(1) खान सर..

नए जमाने के वर्चुअल शिक्षकों की चर्चा हो और पटना वाले खान सर का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है। वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल और ऐप पर कोचिंग क्लासेज देते है इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है, लाखो स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के बेहतर तरीके के दीवाने है।

(2) आरके श्रीवास्तव…

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं IITIAN,

वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”।

दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITIAN बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।

(3) डॉ. विकास दिव्यकीर्ति.

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बहुत फेमस टीचर हैं, जो अपने शिक्षण में सरल और प्रभावी होने के लिए जाने जाते हैं। वह छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और वक्ता भी हैं।

(4) अलख पाण्डेय..

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे एजुकेशन प्लैटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर और सीईओ हैं। लाखों स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के तरीके के दीवाने है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading