WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
New Bhagalpur Railway station jpg

भागलपुर। न्यू भागलपुर टर्मिनल स्टेशन के निर्माण के लिए डीपीआर रेल मुख्यालय को जमा कर दिया गया है। यूपी की कंपनी यतिनिधी के इंजीनियरों की टीम ने डीपीआर तैयार किया है।

डीपीआर में न्यू भागलपुर स्टेशन के लिए जगदीशपुर में ही स्थान रखने का प्रस्ताव दिया गया है। भागलपुर से 14.40 किलोमीटर की दूरी पर भागलपुर-दुमका रेलखंड में न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। चौधरीडीह में जगह की कमी के चलते, रेलवे ने इस स्टेशन के अलायमेंट में बदलाव किया और नए स्थान पर इसे स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें