
नालंदा (बिहार): बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही दिन में मां और बेटे की अर्थी एक साथ उठी। इस दोहरी मौत से पूरे सैदपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर आंख नम और हर चेहरा उदास नजर आ रहा था जब गांव वालों ने मां-बेटे की एक साथ अंतिम यात्रा में शिरकत की।
हाई वोल्टेज तार ने ले ली बेटे की जान
जानकारी के अनुसार, यह घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है। गांव निवासी 42 वर्षीय जय प्रसाद रविवार सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक पहले से गिरे हुए 440 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए। खेत में पहले से टूटकर पड़ा हाई टेंशन तार उन्हें दिख नहीं सका और वे उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने उन्हें एकंगरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद जय प्रसाद के घर में कोहराम मच गया।
एक रात पहले हुई थी मां की मौत
इस दुखद घटना को और भी ज्यादा मार्मिक बना दिया जय प्रसाद की मां मुन्नी देवी के निधन ने, जिनका देहांत शनिवार रात को ही हो गया था। वे 80 वर्ष की थीं और वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं।
एक साथ हुई मां-बेटे की अंतिम यात्रा
रविवार दोपहर, पटना के फतुहा गंगा घाट पर मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दृश्य ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। चार भाइयों में सबसे छोटे जय प्रसाद हलवाई का काम करते थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया,
“शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बिजली के करंट से मौत की पुष्टि हुई है। मामले की जांच की जा रही है और संबंधित विभाग को भी सूचना दी गई है।”