
बक्सर (बिहार): बिहार के बक्सर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मृत महिला के नाम पर फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा लेने का आरोप लगा है। मृत महिला की पहचान मंगरी देवी के रूप में हुई है, जिनका निधन 15 अक्टूबर 1967 को हो चुका था। इसके बावजूद उनके नाम पर 16 कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री हो गई।
मृतक के बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी
इस फर्जीवाड़े की शिकायत मृतका के बेटे दिवाकर मिश्रा ने की है, जो ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी हैं। दिवाकर ने कृष्णाब्रह्म थाने में दो महिलाओं समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
एफआईआर में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें भगवान सिंह, रामायण सिंह, मोती लाल सिंह, शिव बिहारी सिंह, मुन्ना सिंह, अजय कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, मनर्जिय देवी और पवित्रा देवी शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने साजिश के तहत दस्तावेजों में हेरफेर कर रजिस्ट्री को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी ने दी जांच की जानकारी
कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया,
“दिवाकर मिश्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप गंभीर हैं और हम दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। साक्ष्य मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
जिले में पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बक्सर में इस तरह का जमीन फर्जीवाड़ा सामने आया हो। दो साल पहले सदर अंचल के नदाव गांव में भी एक मृत महिला के नाम पर 5 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई थी। जब मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया, तो तत्काल रजिस्ट्री को रद्द कर दिया गया था।
बढ़ते फर्जीवाड़ों पर चिंता
इस घटना ने जिला प्रशासन और भूमि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मृत व्यक्ति के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री होना इस बात का संकेत है कि रिकॉर्ड सत्यापन में लापरवाही बरती जा रही है।