
भागलपुर। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच साइबर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे अस्पताल कलकत्ता में पदस्थापित डॉ. नौशीन शर्की से ठगी की घटना हुई है।
डॉ. शर्की ने बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से मेडिकल से जुड़ा कपड़ा ऑर्डर किया था, जिसे बाद में रिटर्न कर दिया। रिटर्न लेने के लिए बाइक सवार दो युवक उनके पास आए। उस समय किसी भी कन्फर्मेशन कोड की मांग नहीं की गई।
कुछ देर बाद उनमें से एक युवक ने फोन कर कोड मांगा। जब डॉक्टर ने पूछा कि कोड मौके पर क्यों नहीं मांगा, तो युवक ने नेटवर्क इश्यू का बहाना बना दिया। कोड साझा करने के बाद डॉक्टर को पता चला कि उनका रिफंड किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है।
जब जांच की गई तो जिस अकाउंट में पैसा गया, वह ‘मनीष’ नामक व्यक्ति के नाम से है। डॉ. शर्की ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और उन दोनों मोबाइल नंबरों को भी साझा किया है जिनसे फर्जी डिलीवरी ब्वॉय से बात हुई थी।
डॉक्टर का कहना है कि उनका दूसरा सामान भी रिटर्न होना था, लेकिन अब कंपनी की ओर से बताया गया कि उसका रिफंड भी उसी व्यक्ति के अकाउंट में जाएगा।
प्रशासन और साइबर सेल से डॉक्टर ने मामले की तत्काल जांच और रकम की वापसी की मांग की है।