IMG 20250705 WA0081
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बीएलओ को मिलेगा सहयोग, अधिकारियों को फील्ड में उतरने का निर्देश

भागलपुर/पीरपैंती, 5 जुलाई
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में समीक्षा बैठक की। बैठक में कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बीएलओ ने भाग लिया।

बीएलओ ने जताई सहयोग की कमी

बैठक में बीएलओ कर्मियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में वे अकेले लगे रहते हैं, जबकि सेविका और सहायिका जैसे सहयोगी कर्मियों की सहायता अपेक्षित होती है, जो प्रखंड से उपलब्ध नहीं कराई जाती।

डीएम ने दिए कड़े निर्देश

डॉ. चौधरी ने इस पर नाराजगी जताते हुए डीसीएलआर सरफराज नवाज और बीडीओ अभिमन्यु कुमार को निर्देश दिया कि वे स्वयं फील्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण करें और प्रत्येक दिन की प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करें। उन्होंने दो टूक कहा कि:

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

नामों का शुद्धिकरण हो प्राथमिकता

बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, गणना प्रपत्र वितरण, फॉर्म भरवाने और समय पर जमा कराने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जनसंपर्क अभियान को तेज करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए

नवगछिया सबसे आगे, पीरपैंती में आई गति

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक नवगछिया अनुमंडल में कार्य सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि शुक्रवार से पीरपैंती में भी कार्य में गति आई है

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में डायरेक्टर अमर कुमार मिश्र, डीसीएलआर सरफराज नवाज, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, सीओ मनोहर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी श्याम सुंदर, पीओ देवेश गुप्ता, श्रम पदाधिकारी बृजमोहन तांती, सीडीपीओ सहित सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।