IMG 20250715 WA0128
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 15 जुलाई 2025 — मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत सोमवार को जिला पदाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना था।

बैठक में डॉ. चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा घर-घर जाकर संकलित फॉर्मों को सही एवं वैध दस्तावेजों के साथ भरकर जमा करना आवश्यक है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से बीएलओ को फॉर्म संग्रहण में हर संभव सहयोग दें, ताकि सूची में किसी योग्य मतदाता का नाम न छूटे और अवांछित नाम सूची में न जुड़ें।

जिलाधिकारी ने कहा, “यदि किसी व्यक्ति के पास विशिष्ट दस्तावेज नहीं हैं तो वे भूमि संबंधी कागजात, राशन कार्ड अथवा अन्य वैध प्रमाण प्रस्तुत करें। मृत व्यक्तियों या स्थायी रूप से पलायन कर चुके लोगों के नाम सूची से हटाना भी आवश्यक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में बीएलए की भूमिका बेहद अहम है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो फॉर्म भरने में असमर्थ हैं। ऐसे मामलों में बीएलओ को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि “हर आवेदन पत्र में उचित दस्तावेज लगाना अनिवार्य है, क्योंकि साक्ष्य के अभाव में फॉर्म को डिजिटल रूप से अपलोड करने में दिक्कत आती है।”

डॉ. चौधरी ने यह भी निर्देश दिया कि 2003 के बाद जिन मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, वे अपने फॉर्म के साथ माता-पिता के दस्तावेज जरूर संलग्न करें। यदि किसी महिला की हाल ही में शादी हुई है, तो उन्हें भी अपने मायके के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी दी कि 16 जुलाई 2025 को जिले के सभी सरपंचों और मुखियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में भी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।