जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश, कहा— चुनाव आचार संहिता के बीच शांति व सौहार्द बनाए रखें
भागलपुर | 17 अक्टूबर 2025: भागलपुर में आगामी त्योहारों— धनतेरस, दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व—को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में समीक्षा भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पूजा समिति प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
आचार संहिता में होंगे पर्व, सावधानी जरूरी: डीएम
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि 18 अक्टूबर से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो रहा है और इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है।
उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए सभी आयोजनों को उसी के अनुरूप आयोजित किया जाना चाहिए।
“विगत वर्षों की तरह अब तीन दिनों तक शहर को पूरी तरह अवरुद्ध नहीं रखा जा सकता।
प्रतिमा विसर्जन के समय को कम से कम रखें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।”
— डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, भागलपुर
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाएं, और 11 नवंबर को मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में भी भाग लें।
डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित, बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस: एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में बिना लाइसेंस कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा, और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
“पूजा समितियां समयबद्ध तरीके से प्रतिमा विसर्जन करें।
सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।”
— हृदय कांत, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर
संगठनों ने रखे अपने सुझाव
बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों और सामाजिक संगठनों ने भी अपनी आवश्यकताओं और सुझावों से जिलाधिकारी एवं एसएसपी को अवगत कराया।
डीएम और एसएसपी ने सभी को आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा ताकि सभी पर्व शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, नगर डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना अध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
प्रशासन का संदेश साफ — पर्वों में उल्लास बना रहे, लेकिन नियमों का सख्ती से पालन हो।
डीजे और अवैध जुलूस पर शून्य सहिष्णुता।