WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251013 210549851 scaled

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है, लेकिन गठबंधन में खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं।

जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से पुनर्विचार की मांग की है। इसी क्रम में सीएम ने मंगलवार को 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि विवाद को शांत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पटना पहुंच सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार इन सीटों में से कई पहले लोजपा (रामविलास) के खाते में दी गई थीं, जिससे जदयू असंतुष्ट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि जिन इलाकों में उनकी पार्टी परंपरागत रूप से मजबूत रही है, वहां से उम्मीदवार जदयू के ही हों।

इधर, जदयू विधायक गोपाल मंडल समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे और कहा, “उनकी टिकट काटने की साजिश हो रही है। सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हैं जो हमें बेटिकट करना चाहते हैं।”

सोनबरसा सीट को लेकर टकराव:
सोनबरसा विधानसभा सीट का मामला सुर्खियों में है। यहां से जदयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है, जबकि यह सीट पहले NDA की साझा लिस्ट में LJP (R) के खाते में बताई जा रही थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद रत्नेश सदा को पार्टी सिंबल देकर यह साफ संदेश दे दिया कि जदयू अपने निर्णयों पर अडिग है। रत्नेश सदा मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

इस बीच जेडीयू ने अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और वे 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें