
भागलपुर | 24 जून 2025: आपदा प्रबंधन विभाग, भागलपुर द्वारा जिले के अति आपदा-प्रवण प्रखंडों में आपदा से पूर्व जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष रथ अभियान की शुरुआत की गई। उप विकास आयुक्त ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिले के आठ प्रखंड — जगदीशपुर, सबौर, नाथनगर, शाहकुंड, इस्माइलपुर, खरीक, बिहपुर और गोपालपुर — आपदा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। इन क्षेत्रों में यह रथ 25 जुलाई 2025 तक भ्रमण करेगा और आमजनों को बाढ़, वज्रपात, भूकंप या अन्य आपात स्थितियों से निपटने के उपायों के प्रति जागरूक करेगा।
रथ में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) द्वारा प्रशिक्षित वालंटियर तथा प्रखंड समन्वयक शामिल हैं। साथ ही, इस अभियान के सफल संचालन हेतु BSDMA द्वारा रोहित कुमार को जिला कोऑर्डिनेटर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
यह रथ स्थानीय चौक-चौराहों, विद्यालयों और गांव की चौपालों पर जाकर नुक्कड़ शैली में लोगों को यह बताएगा कि किसी भी आपदा के समय क्या करना चाहिए, बचाव की प्राथमिक रणनीतियाँ क्या हो सकती हैं, और सरकारी तंत्र से किस प्रकार सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, तथा अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), श्री कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अभियान की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पहल जन-जागरूकता के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी को भी मजबूत करेगी।
यह पहल आपदा प्रबंधन की तैयारी को समुदाय स्तर तक ले जाने की दिशा में एक सकारात्मक और दूरदर्शी कदम है, जिससे संभावित आपदाओं की स्थिति में जानमाल की हानि को न्यूनतम किया जा सकेगा।