WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग और नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है.मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग पर गठबंधन के बड़े नेता फैसला ले रहे हैं और INDIA गठबंधन मे सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि समय रहते सबकछ बढिया से हो जायेगा.वामपंथी नेता रामबली सिंह द्वारा 5 सीट और मंत्री अशोक चौधरी द्वारा जेडीयू के 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग इंटरनल मसला है,जिस पर सभी संबंधित लोगों की बात हो रही है.सीनियर नेता इस पर फैसला लेंगे. पत्रकारों से पूछ कर या उनके माध्यम से थोड़े ही सीट शेयरिंग होनी है.जब प्रकिया पूरी हो जायेगी तो बुलाकर बता दिया जायेगा।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने 13 जनवरी को शिक्षकों के लिए आयोजित हो रहे नियुक्ति वितरण समारोह को लेकर कहा कि ये तो लगातार होते रहेगा,हमने जो कमिटमेंट किया है उसे पूरा करेंगे.इससे पहले भी हमने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था.इसके बाद भी हमने जो कहा था वह कर रहे हैं.फिर से लाखों से ज़्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.यह बड़ा कार्यक्रम है और इस दिशा में हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पहला ऐसा राज्य है जो इतने लोगों को रोज़गार इतने कम दिनों में दिया है.क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन बच्चों को मिले और बच्चों का भविष्य बेहतर हो,इसलिए हम लोग इस कार्य में लगे हुए हैं.नियोजित शिक्षकों की नौकरी जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि भगवान भी आ जाए तो कुछ नहीं होगा.महागठबंधन की सरकार ने उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया है.इनके लिए सुविधाये लगातार बढा़यी जा रही हैं.इसलिए नियोजित शिक्षकों को अब नौकरी से कोई नहीं हटा सकता है।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बिहार आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कहा कि ये तो सबका अधिकार है.देश भर से कोई भी यहां आ सकता है और यहां के लोग भी कहीं भी जा सकतें है.आने जाने में कोई दिक़्क़त नहीं, ये उनका अधिकार है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें