WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251014 WA0009

मुंगेर। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। वे 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नामांकन कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

इसकी पुष्टि उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई ई. रोहित चौधरी ने सोमवार शाम अपने आवास पर की। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय लगभग 10 हजार समर्थकों के जुटने की उम्मीद है। नामांकन के बाद गाजीपुर ईदगाह मैदान में एक विशाल सभा का भी आयोजन किया जाएगा।

रोहित चौधरी ने वर्ष 2021 में जदयू की सदस्यता ग्रहण कर तारापुर क्षेत्र में सक्रिय राजनीति शुरू की थी। पिछले तीन वर्षों से वे लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। पहले उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी भी की थी, लेकिन सम्राट चौधरी के मैदान में उतरने के बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस लेते हुए भाई के समर्थन में प्रचार करने का ऐलान कर दिया।

सम्राट चौधरी के चुनावी कदम के बाद तारापुर विधानसभा का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गया है। वर्तमान में इस सीट से जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह हैं, जिन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी के नामांकन के बाद राजीव कुमार सिंह का टिकट कटना लगभग तय है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें