भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री टाउन हॉल के अंदर आम लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए और भूमि से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इसी दौरान टाउन हॉल के बाहर माहौल उस वक्त अचानक गर्म हो गया जब बड़ी संख्या में होमगार्ड अभ्यर्थी वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि होमगार्ड की चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उन्हें योगदान नहीं कराया गया है। अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखने और जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कराने की मांग कर रहे थे।
होमगार्ड अभ्यर्थियों के टाउन हॉल पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों को टाउन हॉल के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसी बात को लेकर अभ्यर्थियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच कुछ देर के लिए हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि चयन के बाद लंबे समय से वे नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है।
मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों और शिकायतों को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तक पहुंचा दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रित हुई, हालांकि होमगार्ड अभ्यर्थियों में अपनी मांगों को लेकर नाराजगी बनी रही।
पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई।


