देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 23 घायल
देवघर, झारखंड | 29 जुलाई 2025: सावन के पवित्र महीने में जहां एक ओर बाबा नगरी देवघर श्रद्धालुओं से गुलजार है, वहीं सोमवार की सुबह मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए हैं।
नींद की झपकी बना हादसे की वजह
देवघर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रवि कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
यह 32 सीटर प्राइवेट बस हसडीहा होते हुए बासुकीनाथ धाम जा रही थी, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार से आए कांवड़िए सवार थे। दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में गैस सिलेंडर लदे थे, लेकिन सौभाग्य से कोई विस्फोट नहीं हुआ।
टक्कर के बाद बस 100 फीट तक घिसटती चली गई
हादसा इतना भयावह था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस लगभग 100 फीट तक घिसटती हुई एक ईंटों की दीवार से जा टकराई। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु बस के भीतर बुरी तरह फंस गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
घायलों का इलाज देवघर ट्रॉमा सेंटर में जारी
घायलों को पहले मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर गंभीर रूप से घायलों को देवघर सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
23 घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने सभी घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा एक अतिरिक्त एंबुलेंस भी घटनास्थल पर भेजी गई है।
जांच के आदेश, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए
एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, हादसे के पीछे की वजहों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में यह देखा जा रहा है कि क्या बस चालक की झपकी, वाहन की तकनीकी खामी या मालिकाना लापरवाही जैसे कारण हादसे के लिए जिम्मेदार हैं।


