पटना के इन 20 इलाकों में मिले डेंगू फैलाने वाले लार्वा, चौंक गई दिल्ली से आयी टीम, स्वास्थ्य विभाग को अब सौंपेगी रिपोर्ट

पटना शहर के 20 इलाकों में भारी मात्रा में डेंगू फैलाने वाले मच्छर मादा एडीज के लार्वा मिले हैं। सभी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लार्वा पाए गए हैं। इनमें जलजमाव वाले स्थान रेलवे स्टेशन, स्कूल, अस्पताल, अपार्टमेंट, निर्माण वाले क्षेत्र शामिल हैं। दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बर्न डीजिज की टीम ने इतनी मात्रा में लार्वा देख चिंता जताई है।

इन 20 इलाकों में मिले डेंगू फैलाने वाले लार्वा

चार दिनों तक शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने के बाद टीम दिल्ली लौट गई, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कंकड़बाग अंचल के महात्मा गांधीनगर, भूतनाथ रोड, भागवतनगर, रामकृष्णानगर, अजीमाबाद अंचल की बिस्कोमॉन कॉलोनी, तुलसी मंडी, बड़ी पहाड़ी, आलमगंज, बांकीपुर अंचल के कस्तूरबानगर, केला मंडी, मुसल्लहपुर हाट, महेंद्रू, नूतन राजधानी अंचल के मीठापुर, जनता रोड, आयकर गोलंबर के आसपास के इलाके, पाटलिपुत्र अंचल के जगदेव पथ और आशियाना मोड़ तथा पटना सिटी अंचल की झुनझुनवाला लेन, बेगमपुर और झावगंज में काफी मात्रा में लार्वा मिले हैं। बाजार समिति में भी डेंगू के मच्छर होने की आशंका जताई गई है।

शहर के विभिन्न इलाकों के अलावा जांच टीम पीएमसीएच और एनएमसीएच भी गई थी। यहां भी जांच के दौरान लार्वा पाए गए हैं। पीएमसीएच और एनएमसीएच के वैसे जगहों पर लार्वा मिले हैं, जहां निर्माण की वजह से हुए गड्ढों में पानी जमा हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…