WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251007 153037

तीन अपराधी गिरफ्तार, दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

दरभंगा, 7 अक्टूबर 2025: दरभंगा पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बहादुरपुर और एपीएम थाना क्षेत्रों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें — एक बुलेट और एक हीरो ग्लैमर — बरामद की गई हैं।

घटना का विवरण

27 सितंबर 2025 को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव निवासी रौशन झा के आवास से अज्ञात अपराधियों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। इस मामले में बहादुरपुर थाना कांड संख्या 435/25, धारा 303 (2) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में तकनीकी शाखा और बहादुरपुर थाना की संयुक्त टीम ने छानबीन शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। साथ ही APM थाना कांड संख्या 155/25 से संबंधित हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  1. निखिल पासवान, पिता मिथिलेश पासवान, निवासी पुरखोपट्टी, थाना बहादुरपुर
  2. राहुल साह, पिता महावीर साह, निवासी अभंडा, थाना लहेरियासराय
  3. विकास पासवान, पिता भोला पासवान, निवासी कुशोथर, थाना फेकला

बरामदगी

  • एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल
  • एक बुलेट मोटरसाइकिल

अपराधिक इतिहास

निखिल पासवान:

  • बहादुरपुर थाना कांड सं. 20/20, धारा 21 (सी) NDPS Act

राहुल साह:

  1. बहादुरपुर थाना कांड सं. 342/25, धारा 109 BNS एवं 27 Arms Act
  2. लहेरियासराय थाना कांड सं. 353/20, धारा 188/269/270/271/307/34 IPC एवं 27 Arms Act
  3. लहेरियासराय थाना कांड सं. 354/20, धारा 353/307/34 IPC एवं 25(1b)a/26/35/27 Arms Act
  4. सिमरी थाना कांड सं. 121/21, धारा 399/402/412/120 IPC एवं 25(1b)a/26/35 Arms Act

अन्य थानों से भी इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।

छापामारी दल

  • पु.नि. सह थानाध्यक्ष, बहादुरपुर थाना
  • पु.अ.नि. गौतम कुमार, थानाध्यक्ष, फेकला थाना
  • पु.अ.नि. रितेश कुमार, बहादुरपुर थाना
  • पु.अ.नि. अभय कुमार, बहादुरपुर थाना
  • स.अ.नि. शादिक इकबाल, बहादुरपुर थाना
  • थाना रिजर्व बल

दरभंगा पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें