कमतौल (दरभंगा)।कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच जून की रात शौच के लिए बगीचे में गयी एक विवाहिता के साथ छह युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने डीएमसीएच में इलाज कराने के बाद नौ जून की शाम कमतौल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के बड़की लाधा गांव निवासी किसन दास, उदित कुमार ठाकुर, राहुल सहनी और एक नाबालिग सहित कुल छह युवकों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस गंभीर घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराई गई है।