IMG 20250629 WA0012
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 29 जून 2025:कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की खबरों के बीच परियोजना से जुड़े इंजीनियर सुधीर मौर्या ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि पुल की मुख्य संरचना पूरी तरह सुरक्षित है और निर्माण कार्य जारी है।

क्या हुआ था हादसा?

इंजीनियर मौर्या के अनुसार, पुल निर्माण के एक सेगमेंट को ट्रेलर के माध्यम से स्थानांतरित किया जा रहा था, तभी ट्रेलर में हाइड्रोलिक समस्या उत्पन्न हो गई। इसके चलते एक सेगमेंट कोसी नदी में गिर गया, जिससे फुटपाथ, रेलिंग और तीन-चार सेगमेंट को आंशिक क्षति पहुंची है।

मुख्य ढांचे को नहीं हुआ नुकसान

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में ब्रिज के मेन स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुल की नींव एवं मूल ढांचे की मजबूती यथावत है।

जांच के लिए पहुंची विशेषज्ञ टीम

इस तकनीकी खामी की जांच के लिए पटना से थर्ड पार्टी निरीक्षण टीम आज शाम पुल स्थल पर पहुंच चुकी है। टीम एक-दो दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

निर्माण कार्य जारी

इंजीनियर मौर्या ने यह भी बताया कि इस घटना के बावजूद पुल निर्माण का कार्य रुका नहीं है और सावधानीपूर्वक जारी है। संबंधित विभाग सुरक्षा एवं गुणवत्ता मानकों का पूर्ण पालन कर रहा है।