
पटना | साइबर अपराधियों ने एक बार फिर नई चाल अपनाकर महिला को ठगी का शिकार बना लिया। घटना शनिवार की है, जब एक महिला ने टेलीग्राम ऐप पर गेम और वीडियो देखने के लालच में दो लाख से अधिक रुपये गंवा दिए।
पीड़िता प्रियदर्शिनी, जो माउंट असीसी स्कूल (जूनियर सेक्शन रोड), बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास निवासी निशिकांत महाराज की पत्नी हैं, ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
कैसे हुआ ठगी का जाल?
पीड़िता ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम ऐप पर एक वीडियो लिंक भेजा गया था, जिसमें यह दावा किया गया कि
“एक हजार रुपये जमा कर तीन बार वीडियो देखने पर 1300 रुपये का रिटर्न मिलेगा।”
लालच में आकर उन्होंने मोबाइल नंबर 8609328903 पर गूगल पे के माध्यम से एक हजार रुपये ट्रांसफर किए।
इसके बाद उसी नंबर से लगातार मैसेज आता रहा —
जैसे कि “2000 रुपये देने पर 3900 रुपये मिलेगा”, और इस क्रम में उन्होंने चरणबद्ध तरीके से कुल ₹2,00,400 भेज दिए।
साइबर थाना में मामला दर्ज
पीड़िता के अनुसार, जैसे ही उन्हें ठगी का एहसास हुआ, उन्होंने तत्काल साइबर थाना से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज कराई।
अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और उस मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग की जा रही है, जिसके माध्यम से ठगी की गई।
बढ़ती साइबर ठगी पर चिंता
साइबर थाना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार,
“टेलीग्राम, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं, खासकर महिलाओं को टारगेट कर लालच में फंसाया जा रहा है।”
सतर्कता ही बचाव
- अनजान लिंक या वीडियो पर क्लिक न करें
- कोई भी ऐप पैसे देने का वादा करे तो उसकी जांच करें
- किसी भी ऑनलाइन लेन-देन से पहले विश्वसनीयता की पुष्टि करें
- ठगी की आशंका हो तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें
नोट: साइबर अपराध की शिकायतें www.cybercrime.gov.in पर भी दर्ज कराई जा सकती हैं।