
भागलपुर, 29 मई 2025 —आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर इंडिया महागठबंधन की ओर से मंगलवार को भागलपुर के वृंदावन भवन (जवारीपुर) में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों—राजद, कांग्रेस, भाकपा-माले, भाकपा, माकपा और वीआईपी—के प्रखंड स्तरीय नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
चुनावी तैयारी को मिला रफ्तार
बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने की, जो इस अवसर पर संयोजक की भूमिका में थे। उन्होंने बताया कि महागठबंधन द्वारा प्रखंड, पंचायत, बूथ और प्रकोष्ठ स्तर तक संगठनात्मक ढांचे के विस्तार की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। बैठक में तय किया गया कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करने के लिए जल्द ही सभी घटक दल सामूहिक रूप से क्षेत्रीय गतिविधियों को तेज करेंगे।
तेजप्रताप यादव पर बयान से किया परहेज
मीडिया द्वारा तेजप्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर चंद्रशेखर यादव ने संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश को हम सहर्ष स्वीकार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। तेजप्रताप यादव पूरे बिहार की चिंता करते हैं।” इस प्रकार उन्होंने किसी भी विवाद से बचते हुए संगठनात्मक एकता का संकेत दिया।
बैठक में उठे ये प्रमुख मुद्दे:
- पंचायत और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता विस्तार का रोडमैप
- प्रकोष्ठ स्तर पर सक्रिय इकाइयों की पुनर्गठन की प्रक्रिया
- साझा प्रचार सामग्री और जनसंपर्क कार्यक्रमों की योजना
- आपसी समन्वय को और बेहतर करने की आवश्यकता
- गठबंधन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने पर बल
एकता और समन्वय पर ज़ोर
बैठक में मौजूद विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने गठबंधन की एकता, सामूहिक संघर्ष, और जनमुद्दों पर आधारित चुनावी रणनीति को लेकर सकारात्मक चर्चा की। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि महागठबंधन बिहार में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए अगली विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन करेगा।