
राज्यस्तरीय बैठक में योजनाओं के समन्वय और पैक्स की भूमिका सशक्त करने पर जोर
पटना, 17 मई 2025:राजधानी के कृषि भवन में गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य कृषि और सहकारिता विभाग की योजनाओं में समन्वय स्थापित कर राज्य के किसानों को अधिकतम लाभ पहुँचाना था।
योजनाओं के समन्वय पर विस्तार से चर्चा
बैठक में दोनों विभागों की सामान्य योजनाओं को एकीकृत रूप से संचालित करने और सहकारी समितियों की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। बीज और उर्वरक वितरण में पैक्स की भूमिका में आई कमी पर चिंता व्यक्त की गई और इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।
उर्वरक अनुज्ञप्ति और प्रशिक्षण व्यवस्था में सुधार
उर्वरक वितरण के लिए पैक्स को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अनुज्ञप्ति दी जाती है, परंतु वर्तमान में प्रशिक्षण प्रक्रिया धीमी होने से कई पैक्स अनुज्ञप्ति नहीं ले पा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने पूरे वर्ष का प्रशिक्षण कैलेंडर जारी करने और कैम्प लगाकर अनुज्ञप्ति प्रदान करने की बात कही। बीज वितरण के लिए कोई प्रशिक्षण आवश्यक नहीं होगा — इच्छुक पैक्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सब्जी उत्पादक समितियों और मधुमक्खी पालकों को मिलेगा लाभ
बैठक में यह भी तय किया गया कि सहकारिता विभाग सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों की सूची कृषि विभाग को उपलब्ध कराएगा, जिससे इन समितियों को बीज और पौधे वितरण में प्राथमिकता दी जा सके।
इसके अतिरिक्त, 144 प्रखंड स्तरीय मधु उत्पादक सहकारी समितियों को मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा वितरण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
मिट्टी परीक्षण और रेफ्रिजेरेटेड वैन योजना में भी समन्वय
पैक्स को मिट्टी जांच प्रशिक्षण देने और उन्हें मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने हेतु अधिकृत करने पर भी सहमति बनी।
वहीं, सब्जियों की सुचारू ढुलाई के लिए कृषि विभाग द्वारा 50% अनुदान पर दी जाने वाली रेफ्रिजेरेटेड वैन योजना में भी प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया।
केसीसी ऋण वितरण पर जोर
बैठक में कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल ने सहकारी बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण वितरण बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर सहकारिता विभाग के सचिव श्री धर्मेन्द्र सिंह ने सहमति जताई।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल, सहकारिता सचिव श्री धर्मेन्द्र सिंह, निबंधक श्रीमती इनायत खान, संयुक्त निबंधक श्री ललन कुमार शर्मा सहित दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।