Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में कांग्रेस का विरोध मार्च : अमेरिकी सरकार द्वारा अप्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ByLuv Kush

फरवरी 9, 2025
IMG 0823

अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को बेड़ियों में जकड़ कर अमानवीय रूप से निर्वासित किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

अमरीकी सरकार के रुख का विरोध : पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर आज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता अमरीका सरकार के इस रुख के खिलाफ सड़क पर उतरे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

कांग्रेस का PM से सवाल : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप से उनकी दोस्ती है. लेकिन अमेरिका के द्वारा भारतीयों के साथ जिस तरीके का व्यवहार किया गया इससे पूरा देश अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है.

‘अमेरिका के द्वारा 200 लोगों को पहले खेप में जिस तरह भारत भेजा गया है. वह बहुत ही अविश्वसनीय है. एक प्लेन में बेड़ियों में बांधकर उनको भारत लाया गया. उस प्लेन में एकमात्र शौचालय की व्यवस्था थी. लेकिन इस पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.”अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

‘ट्रंप मोदी की संलिप्तता’ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि भारतीयों के साथ हो रहे इस तरीके के व्यवहार से नरेंद्र मोदी सरकार और ट्रंप की सरकार मिलकर यह सब कर रही है. यही कारण है कि केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस पार्टी भारतीयों के खिलाफ इस तरीके का अत्याचार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

सम्मानजनक व्यवहार की मांग : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अमेरिका सरकार से मांग की कि भारतीयों के साथ सम्मानजनक तरीके का व्यवहार होना चाहिए. जिन भारतीयों को वापस देश भेजा जा रहा है उनको सामान्य यात्रियों की तरह व्यवहार करके भारत भेजा जाना चाहिए. केंद्र सरकार से उन्होंने मांग की की इस मामले में अमेरिकी रवैया के खिलाफ हस्तक्षेप करे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *