Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से हफ्ते में 1 दिन राजधानी ट्रेन चलाने पर कांग्रेस का हमला, बोले अजीत शर्मा- ‘चुनावी लॉलीपॉप’

BySumit ZaaDav

सितम्बर 21, 2023
GridArt 20230921 220415351

भागलपुर। शहरवासी लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. रेल मंत्री के द्वारा इस मांग को मंजूरी दे दी गई. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ट्रेन का टिकट भी कटना शुरू हो गया है. यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन भागलपुर होते हुए जाएगी. वहीं सैयद शाहनवाज हुसैन और जदयू सांसद अजय मंडल के बीच जहां राजधानी ट्रेन लाने को लेकर दावे किए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सप्ताह में एक दिन राजधानी ट्रेन चलाये जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाकर भागलपुर वासियों को लोकसभा चुनाव में लॉलीपॉप दिखाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजधानी ट्रेन को डेली इधर से चलना चाहिए. अगर एक दिन ही राजधानी को इधर से चलाना है तो रेल मंत्री इधर से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलाएं. अगर भागलपुर वासियों को राहत देने के लिए राजधानी चलानी है तो प्रतिदिन यहां से राजधानी गुजरे जिससे लोगों को फायदा हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *