Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘घर से निकलिए और अपना वोट डालिए’ बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील

GridArt 20240520 135036157

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और धीरे-धीरे वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से हर हाल में अपना वोट डालने की अपील की है।

घर से निकलिए और वोट डालिएः पांचवें चरण की पांच सीटों पर हो रही वोटिंग को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि दो दिनों की गर्मी के बाद आज मौसम में कुछ सुधार हुआ है. इसलिए लोगों को घर से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि मतदान करना आपका अधिकार है।

‘लिस्ट में नाम है तो बिना पर्ची के भी डाल सकते हैं वोट’: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. कहीं से भी किसी तरीके की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. सभी जगह EVM एवं VVPAT सही ढंग से कम कर रहे है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील की यदि आपकी वोटर पर्ची नहीं है फिर भी आप वोट करने के लिए निकलिए यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आप वोट डाल सकते हैं।

EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग बेहतरः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग ने EVM का फर्स्ट लेवल चेकिंग अच्छे ढंग से किया गया है. यही कारण है कि इस बार ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना कम मिल रही है. वैसे निर्वाचन आयोग ने बैकअप में हर जोन में EVM की व्यवस्था कर रखी है।

सभी सीटों पर आयोग की नजरः बता दें कि बिहार की पांच लोकसभा सीटों- हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और सारण लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान की व्यापक तैयारियां की हैं. सभी सीटों पर वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।