20250604 224923 1

बेंगलुरु, 4 जून 2025।IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ ने जश्न को मातम में बदल दिया। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और 33 घायल हुए हैं।

घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान देते हुए कहा — “यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। इसका कोई बचाव नहीं है। कुंभ मेले में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, तब भी हमने राजनीति नहीं की।”


11 मौत, 33 घायल — सरकार ने किया मुआवज़े का ऐलान

CM सिद्धारमैया ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत और 33 घायल हुए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख मुआवजा और घायलों का फ्री इलाज कराने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने खुद अस्पताल जाकर घायलों का हाल भी जाना।


मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 15 दिन में रिपोर्ट

सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। कमेटी को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा — “इस घटना को लेकर सरकार राजनीति नहीं करेगी। हमारा फोकस पीड़ित परिवारों की मदद पर है।”


BJP ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद BJP ने कांग्रेस सरकार पर लापरवाही और बदइंतजामी का आरोप लगाया। बीजेपी नेताओं का कहना है — “कांग्रेस सरकार की अक्षम्य लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। इतनी भीड़ जुटने के बावजूद कोई इंतजाम नहीं किए गए।”


सिद्धारमैया ने दिया पलटवार

मुख्यमंत्री ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा — “ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं। हम इसकी जिम्मेदारी से भाग नहीं रहे, लेकिन इस पर सियासत भी नहीं होनी चाहिए। कुंभ मेले में भी भगदड़ में कई लोग मारे गए थे, तब हमने आलोचना नहीं की थी।”


भीड़ का अनुमान से ज्यादा जुटना बना हादसे की वजह

बता दें, 35 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 3 लाख से ज्यादा लोग उमड़ पड़े थे। भीड़ बेकाबू होकर स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

RCB की ऐतिहासिक पहली IPL ट्रॉफी का जश्न, चंद मिनटों में मातम में तब्दील हो गया। फ्रेंचाइजी ने भी बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है।