सीएम नीतीश के हेलीकॉप्टर का तेल हो गया खत्म, सुरक्षा चूक का बड़ा मामला उजागर, हैरान मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से हुए रवाना

पटना. आम लोगों को कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जब चलते चलते उनकी गाड़ी इसलिए रुक जाए क्योंकि तेल खत्म हो गया हो. लेकिन आम ही नहीं बल्कि खास लोगों के जब हेलीकॉप्टर का तेल खत्म हो जाए तो मामला बेहद हैरान करने वाला बन जाता है. ऐसा ही मामला रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साथ हुआ जब उनके हेलीकॉप्टर ने इसलिए उड़ान नहीं भरी क्योंकि उसमें तेल ही खत्म हो गया. ऐसे में सीएम नीतीश गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्हें पटना के पास मसौढ़ी से सड़क मार्ग से वापस लौटना पड़ा. एक तरह से यह मामला सीएम नीतीश की सुरक्षा चूक से जुड़ा रहा क्योंकि एक बड़ी लापरवाही इसमें देखने को मिली।

सीएम नीतीश रविवार को पाटलिपुत्र संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव का चुनाव प्रचार करने मसौढ़ी गए थे. मसौढ़ी गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. बाद में वे हेलीकॉप्टर की और बढ़े तो पता चला कि उनके हेलीकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया है. सीएम नीतीश यह सुनकर हैरान हो गए कि पायलट पटना से उड़ने के समय आनन-फानन में तेल लेना भूल गया था. इससे सीएम नीतीश गुस्से में आ गए. उन्होंने तुरंत आगे की यात्रा सडक मार्ग से करने का फैसला लिया. इससे सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों के होश उड़ गये. हालाँकि सीएम नीतीश अपने आगे की यात्रा के लिए सड़क मार्ग से ही निकल गये।

वहीं सीएम नीतीश भले ही सड़क मार्ग से निकल गए हों लेकिन वे जिस हेलीकॉप्टर से गए थे वह करीब एक घंटे तक वहीं हैलीपैड पर खड़ा रहा. ऐसे में सीएम के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ गई. अधिकारीयों की मानें तो यह एक बड़ी लापरवाही है. सीएम नीतीश की सुरक्षा से एक तरह से यह खिलवाड़ है. अगर तेल खत्म होने का मामला हवा में पता चलता तो बड़े हादसे की संभावना बन सकती है।

नीतीश कुमार ने रविवार को पाटलिपुत्र और पटना साहिब दोनों जगहों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभा की. इसके पहले वर्ष 2020 में भी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार समस्‍तीपुर के हसनपुर पहुंचे थ. उस दौरान भी उनके हेलीकॉप्‍टर का इंधन ही खत्‍म हो गया था. हेलीकॉप्‍टर का इंधन खत्‍म होते ही प्रशासन स्‍तर पर अफरातफरी मच गई थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *