भागलपुर।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 25 सितंबर को भागलपुर पहुंच रहे हैं। उनका कार्यक्रम संन्होला प्रखंड के अरार पंचायत में तय है, जहां वे करीब 10 लाख रुपये की लागत से बने खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे।
बच्चों को मिलेगा खेल का नया केंद्र
खेल मैदान बनकर तैयार होने से कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय, मिश्रीलाल हाई स्कूल, आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय अरार समेत आसपास के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों की बेहतर सुविधा मिलेगी।
लाभुकों से करेंगे संवाद
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लाभुकों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसके जरिए वे योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों से अनुभव साझा करेंगे।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
CM के आगमन को लेकर प्रशासन और स्थानीय स्तर पर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मंच और स्वागत तक हर स्तर पर अधिकारियों की टीम जुटी है।
ग्रामीणों में उत्साह
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। उनका कहना है कि जहां भी नीतीश कुमार जाते हैं, वहां विकास की सौगातों की बरसात होती है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी नई योजनाओं और घोषणाओं का तोहफा मिलेगा।


