CM नीतीश कुमार की जदयू को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार, 9 में से 4 सीटों पर 100 वोट भी नहीं कर सकी पार

I.N.D.I.A. गठबंधन के सूबेदार बने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता व बड़े नेता पीएम बनाने का सुझाव दे रहे थे और कई सभाओं में नीतीश को प्रधानमंत्री के रूप में दिखाते हुए नारे भी लगाए गए। पर, ऐसा लगता है कि इस विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के सितारे कुछ खास ठीक नहीं चल रहे। ये हम नहीं बल्कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कह रहे हैं। इस रिजल्ट ने सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रीय नेता बनने के सपनों को पानी-पानी कर दिया है।

4 सीट पर तो 100 वोट भी नहीं ला सके जदयू उम्मीदवार

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। जिनमें से नौ सीटों पर जदयू के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीट पर अपनी किस्मत आजमाई। सिर्फ नरयोली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद भी JDU इलेक्शन नहीं लड़ सकी। पर,  अब तक के आए चुनाव रुझान के मुताबिक, सभी सीटों पर जेडीयू को घोर निराशा ही हाथ लग सकी है। थंडला विधानसभा सीट पर ही जेडीयू 1000 वोट पार कर पाई है। बाकी 4 सीटों पर तो जेडीयू के एक भी प्रत्याशी 100 वोट भी नहीं ला सके हैं।

पेटलावद : 472
जबलपुर उत्तर : 161
राजनगर : 119
गोटेगांव : 95
बहोरीबंद : 71
पिछोरे : 45
बालाघाट : 26
विजयराघवगढ़ : 21

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *