Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

74 साल के हुए CM नीतीश, JDU नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास जाकर अपने नेता को खास अंदाज में दी बधाई

ByLuv Kush

मार्च 1, 2025
IMG 1533

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। वे 74 साल के हो गए हैं. नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर नेताओं ने बधाई दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है. इसके साथ ही देश के कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी है. पटना में मुख्यमंत्री आवास जाकर भाजपा-जेडीयू के कई नेताओं ने अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी है.

JDU नेताओं ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जेडीयू विधान पार्षद संजय सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने मुख्यमंत्री आवास जाकर अपने नेता को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहते हैं। हर बार केके काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है.  नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनके पुत्र निशांत कुमार महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.

पीएम मोदी ने दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *