Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर दौरे पर CM नीतीश, 450 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

ByLuv Kush

जनवरी 5, 2025
IMG 9186

दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन उन्होंने गोपालगंज का दौरा किया. वहीं आज दूसरे दिन वह मुजफ्फरपुर के दौरे पर जाएंगे. हालांकि 27 दिसंबर को ही उनको मुजफ्फरपुर आना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था. नए शेड्यूल के मुताबिक सीएम आज मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. नरौली पंचायत पहुंचेंगे.

नरौली में सीएम का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गईं हैं. सीएम सबसे पहले नरौली जाएंगे. वहां वह वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान सीएम करीब 450 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

मुजफ्फरपुर शहर में भी कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर शहर में भी कार्यक्रम है. जिसके तहत वह रामदयालु और बीबीगंज जाएंगे. जहां आरओबी का निर्माण होना है. इसके बाद सीएम समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी को यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन कराने और कानून-व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया गया है.

सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी: सीएम के कार्यक्रम को लेकर इलाके में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने और सक्रिय होकर अपने निर्धारित कर्तव्य का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. पंचायत सरकार भवन में संचालित कार्यों के समुचित प्रबंधन और मानिटरिंग के लिए अपर समाहर्ता आपदा को दायित्व दिया गया है, जबकि बृहद आश्रय स्थल पर कुशल प्रबंधन एवं प्रभावी मानिटरिंंग के लिए अपर समाहर्ता राजस्व को दायित्व दिया गया है.

ट्रैफिक रूट में बदलाव: ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक को दिया गया है. सिविल सर्जन को पंचायत सरकार भवन स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कुशल प्रबंधन करने और अस्पतालों में डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी को एक्टिव और अलर्ट मोड में रहने और ड्यूटी पर तैनात रखने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के मुजफ्फरपुर आगमन के अवसर पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *