
पटना, 28 मई 2025:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का स्थल निरीक्षण किया। यह पुल 3200 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाया जा रहा है। यह पटना जिले के शेरपुर से शुरू होकर सारण जिले के दिघवारा तक जाएगा और कुल 14.52 किलोमीटर लंबा होगा।
पटना रिंग रोड का हिस्सा होगा पुल
यह पुल पटना शहर के रिंग रोड के रूप में भी काम करेगा। इसके बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा और पटना के पश्चिमी छोर के लोगों को आने-जाने में विशेष सहूलियत मिलेगी। साथ ही, यह पुल बिहटा-सर्मेरा पथ से भी जुड़ जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि इसे निर्धारित समय 2027 तक पूरा किया जा सके।
जेपी गंगा पथ से होगा सीधा कनेक्शन
इस पुल के पटना छोर की तरफ जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) का निर्माण भी किया जा रहा है, जो शहर की आवागमन प्रणाली को और भी मजबूत बनाएगा।
उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:
- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार
- मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार
- पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुदुकलकट्टी
- पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी
- मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह
- पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह
- वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार
- NHAI के वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता
सम्पर्कता को मिलेगा नया आयाम
इस पुल के निर्माण से बिहार की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। उत्तर बिहार के लोगों को दक्षिण बिहार पहुंचने के लिए अब पटना सिटी या गांधी सेतु पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह पुल यातायात दबाव को भी कम करेगा और विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।