Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश ने भागलपुर को दिया एक साथ कई तोहफा, प्रगति यात्रा में सिल्क सिटी पर दिखाई बड़ी मेहरबानी

ByLuv Kush

फरवरी 1, 2025
7dbcb466 e7c9 4170 80fb ff9122227455

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रगति यात्रा के क्रम में भागलपुर जिले को कई बड़ी सौगात दी. इसमें नई योजनाओं की घोषणाओं के साथ ही दीर्घ लंबित मांगों पर सहमति शामिल है. सीएम नीतीश की यात्रा में जिले को मिले प्रमुख तोहफ़ों में भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आर०ओ०बी० का निर्माण कराया जायेगा. भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा।

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं में जिले के नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के ईलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी। नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जायेगा।

सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा। इससे औद्योगिक विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 हवाई अड्डे के लिए विशेष अनुरोध 

भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। भागलपुर जिले के 7 प्रखंडों क्रमशः पीरपैंती, विहपुर, शाहकुण्ड, कहलगाँव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा 4 प्रखंडों क्रमशः गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवसीय परिसर का भी निर्माण कराया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *