Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पॉलिटेक्निक कॉलेज में लटकी मिली क्लर्क का लाश, जांच में जुटी पुलिस; इलाके में हडकंप

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1025

बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है। अब जांच के बाद ही मामले का सच सामने आएगा।

जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र  में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वाटर के पास आम के पेड़ से लटके एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लग गई है। अब देखना यह है कि इस युवक ने आत्महत्या की है या फिर इसकी हत्या कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि, इस घटना में मृतक की पहचान पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑफिस के बड़ा बाबू मृत्युंजय कुमार के रूप में किया। अब बड़ा बाबू ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाइट और FSLL की टीम की मदद ली है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *