WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
1749966907646

भागलपुर।खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को पुराने विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया, जब सरकारी नाला निर्माण कार्य एक विवादित परती जमीन पर शुरू किया गया। एक पक्ष ने इसका विरोध किया जबकि दूसरा पक्ष सहमत था।

झड़प में चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर

कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे। इसी बीच एक पक्ष के मोहम्मद साबिर (55) पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में उनके हाथ की तीन अंगुलियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं और सिर में भी गंभीर चोटें आईं।

इलाके में तनाव का माहौल बन गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विवाद वर्षों पुराना

परिजनों के मुताबिक, जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई वर्षों से विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची खरीक थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें