1749966634987
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर शनिवार शाम एक कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।

तीनों घायलों को मायागंज अस्पताल रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएससी जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान पीरपैंती निवासी मो. आशिक, मो. आलम और मो. मोइनुद्दीन के रूप में हुई है। सभी चपाकल बोरिंग का काम करते हैं और हादसे के वक्त पुरैनी से अंगारी गांव जा रहे थे।

घटना के बाद कार सवार चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सुल्तानगंज-शाहकुंड पथ पर पिकअप की टक्कर से वृद्ध घायल

इधर, सुल्तानगंज-शाहकुंड पथ पर नवटोलिया के पास एक पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।


कहलगांव में बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर

वहीं, कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र में एकचारी-मोहनपुर पथ पर शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार ने धनौरा मोड़ के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सभी घटनाओं में पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।