
छपरा, 6 जुलाई — बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि “हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा।”
रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा, “हमारी पार्टी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। राज्य के युवाओं को रोज़गार और सम्मान दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”
“कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती”
अपने भाषण में चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर फैल रही अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जब तक रामविलास पासवान का बेटा जिंदा है, कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती। ये हमारा संवैधानिक अधिकार है और हम इसके लिए लड़ते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार से हो रहे पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। “हम चाहते हैं कि बिहार में ही रोजगार उपलब्ध हो, ताकि हमारे लोगों को घर छोड़कर दूसरे राज्यों में न जाना पड़े।”
“मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश हो रही है”
चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें बार-बार बिहार आने से रोका जा रहा है। बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए उन्होंने आरोप लगाया कि “कुछ ताकतें चाहती हैं कि मैं सिर्फ दिल्ली की राजनीति करूं और बिहार न आ सकूं। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, मैं बिहार की जनता के लिए मैदान में हूं।”
नीतीश सरकार पर अपराध को लेकर निशाना
उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार को घेरा। चिराग ने कहा, “अगर सुशासन की सरकार में भी हत्याएं और आपराधिक घटनाएं रुक नहीं रही हैं, तो हम उसका खुलकर विरोध करेंगे। सरकार को ये तय करना होगा कि वह आम लोगों की सुरक्षा के प्रति कितनी गंभीर है।”