Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कबीर जयंती पर बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं

ByKumar Aditya

जून 11, 2025
Nitish 1

पटना, 11 जून 2025।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महान संत और समाज सुधारक कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर हिन्दी साहित्य के भक्ति कालीन युग में ज्ञानाश्रयी निर्गुण भक्ति धारा के प्रवर्तक रहे हैं। उनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेशों में भक्ति आंदोलन को गहराई तक प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब भी भारत में धर्म, भाषा और संस्कृति की बात होती है, तो संत कबीर दास जी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से भारतीय समाज को दिशा देने का काम किया।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संत कबीर का जीवन दर्शन, उनकी शिक्षाएं और काव्य रचनाएं आज भी समाज को एक सकारात्मक संदेश देती हैं। उनका जीवन और विचारधारा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत और अनुकरणीय है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से संत कबीर की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का आह्वान किया।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *