Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रुपौली में आज करेंगे जनसभा, जदयू उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

GridArt 20240706 131910193 jpg

रुपौली विधानसभा की सीट बीमा भारती के इस्तीफा के कारण खाली हुई है. बीमा भारती जदयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं और पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ी, चुनाव हार गयीं. उपचुनाव में बीमा भारती भी राजद की तरफ से उम्मीदवार हैं।

नीतीश कुमार की रुपौली में सभा: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी गै. जदयू की तरफ से अब पूरी ताकत लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रुपौली में जनसभा करेंगे और जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए वोट मांगेंगे. रुपौली विधानसभा उपचुनाव 10 जुलाई को होने वाला है।

रुपौली प्रत्याशी के लिए सीएम मांगेंगे वोट: रुपौली में महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. ऐसे चार विधानसभा की सीट और खाली हुई है और जल्द ही उस पर भी चुनाव होगा, लेकिन उससे पहले 10 जुलाई को होने वाले रुपौली विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन और एनडीए के तरफ से ताकत दिखाने की कोशिश हो रही है।

कलाधर मंडल हैं जदयू उम्मीदवार: जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल पहले आरजेडी में ही थे लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू में शामिल हो गए और अब जदयू ने उन पर भरोसा जताया है. कलाधर मंडल की जीत के लिए जदयू ने सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

जदयू ने झोंकी पूरी ताकत: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह सहित कई नेता लगातार रुपौली में कैंप किए हुए हैं और आज मुख्यमंत्री पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. भाजपा के तरफ से भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा प्रचार करेंगे।