Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

पटना |मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह देश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा,
“जाति जनगणना कराने की हम लोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना से समाज के विभिन्न वर्गों की सटीक जनसंख्या का आंकलन संभव होगा। इससे इन वर्गों के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए योजनाएं बनाने में सरकार को सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा,
“मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने पहले ही राज्य स्तर पर जाति आधारित सर्वेक्षण करा कर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, जिसे देशभर में सराहा गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जातिगत जनगणना की मांग केंद्र से करते रहे हैं।

अब केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में कदम उठाने के बाद, मुख्यमंत्री की यह मांग राष्ट्रीय स्तर पर मूर्त रूप लेने जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें