
पटना/सारण, 13 मई 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को उनके पैतृक गांव नारायणपुर (गरखा प्रखंड, सारण) पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा। साथ ही उन्होंने यह घोषणा की कि शहीद के पुत्र को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
गांव में विकास योजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री ने मौके पर कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की, जिनमें शामिल हैं:
- शहीद के नाम पर सड़क: चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर की ग्रामीण सड़क का नाम शहीद मोहम्मद इम्तियाज मार्ग होगा।
- शहीद द्वार का निर्माण: जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश द्वार पर “शहीद द्वार” बनेगा।
- स्वास्थ्य सुविधा: नारायणपुर गांव में एक नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थापित किया जाएगा।
- स्मारक निर्माण: शहीद की स्मृति में एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा।
उच्च स्तरीय उपस्थिति
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही शहीद के परिजन, भाई मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद असलम, पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। राज्य सरकार उनके इस योगदान को कभी नहीं भूलेगी। यह सम्मान न सिर्फ एक शहीद परिवार के प्रति आभार है, बल्कि भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला भी है।