IMG 20250513 WA0222 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 13 मई 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पटना के राजेन्द्र नगर स्थित रानी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित स्व० सुशील कुमार मोदी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने स्व० मोदी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पार्क का नाम बदलकर “सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क” रखे जाने का औपचारिक लोकार्पण किया और शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि स्व० सुशील कुमार मोदी की आदमकद प्रतिमा पार्क में स्थापित की जाएगी और उनकी पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, राजस्व मंत्री श्री संजय सरावगी, पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद श्री संजय कुमार झा, सांसद श्री विवेक ठाकुर, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, स्व० मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जेसी जॉर्ज, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, श्री संजीव चौरसिया, विधान पार्षद श्री संजय मयूख, श्री जीवन कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० सुशील कुमार मोदी का बिहार की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में अहम योगदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।